देहरादून। इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र वासियों की सेवा करने और इंदिरा कॉलोनी को आदर्श वार्ड बनाने के उद्देश्य से पार्षद बनी हैं। अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अभी से प्रयास तेज कर दिये हैं।
अपने पिता और इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर के अनुभवों से सीख लेकर वे आगे बढ़ रही हैं और वार्ड की जनता की सेवा कर रही हैं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर के कार्यकाल के दौरान कईं ऐसे कार्य थे जो अधूरे रह गए थे, उन सभी कार्यों को पूर्ण करवाने के लिये अब पार्षद वंशिका सोनकर कोशिशें करेंगी।
बता दें कि नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर ने अपने पद की शपथ लेने से पूर्व ही इंदिरा कॉलोनी वार्ड में जनता को राहत देने के कार्य शुरू कर दिये हैं। बीते कुछ ही दिनों में उन्होंने वार्ड के भीतर सीवरेज की सफ़ाई, कूड़े की समस्या का समाधान और पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने के लिए कार्य किये। वहीं वे अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर रही हैं, जिन्हें जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे लोगों की सेवा करने एवं वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही हैं और आगे भी करेंगी। उनका कहना है कि वे अपने वार्ड को ऐसा बनाना चाहती हैं, जिसे देखकर लोग कहें कि “वार्ड हो तो इंदिरा कॉलोनी वार्ड जैसा।”
More Stories
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
वंशिका सोनकर को वार्ड में विकास कार्य करते देख बेहद खुश हैं अजय सोनकर
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन : डॉ. अभिनव कपूर