देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर आम जन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- स्वस्थ जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है। ‘विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर आइए, इस घातक बीमारी के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाएं एवं एक स्वस्थ विश्व व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन है इसकी पहचान करना। कैंसर के लक्षण ऐसे होते हैं कि इसकी जल्दी पहचान कर पाना ही मुश्किल है। कैंसर की पहचान, रोकथाम और इसके इलाज हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी के दिन को ‘विश्व कैंसर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य सेवा संगठन, सरकारी एजेंसियां और गैर-लाभकारी समूह विश्व कैंसर दिवस मनाने के लिए जागरूकता अभियान, सेमिनार और स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए सहयोग करते हैं और दुनियाभर में कैंसर के मामले कम हो इस दिशा में काम करते हैं।
More Stories
इन तिथियों में आयोजित होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
हाथ पे हाथ रखकर बैठने नहीं, जनता की सेवा करने आई हैं वंशिका सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने विधायक उमेश शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, खिलाया केक