देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारतीय तटरक्षक स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- भारतीय समुद्री तटों के सजग प्रहरी, प्रत्येक परिस्थिति में साहस, धैर्य व प्रतिबद्धतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले भारतीय तटरक्षक बल के वीरों को ‘भारतीय तटरक्षक स्थापना दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन, उन जवानों को समर्पित है जो समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय तट रक्षक, भारत का एक सशस्त्र बल है जो भारतीय समुद्री सीमा और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा करता है। हमारे देश की समुद्री सीमा लगभग 7500 किलोमीटर लंबी है जिसकी सुरक्षा भारतीय तटरक्षक बल के जवानों द्वारा ही की जाती है। वर्तमान में इस बल के पास लगभग 150 से अधिक जहाज और 100 से अधिक विमान हैं, जो उन्हें विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक क्षमता प्रदान करते हैं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि देशभर में हर साल 1 फरवरी को ‘भारतीय तटरक्षक दिवस’ के मौके पर भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को देश के समुद्री सीमाओं की रक्षा करने के लिए सम्मानित किया जाता है और विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया जाता है, जिनमें परेड, प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
More Stories
आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वार्ड के विकास में जुटीं नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर
बदलेगा मौसम, उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश