देहरादून। उत्तराखंड में बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रेसवार्ता की। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जनभावनाओं के अनुरूप बजट बनाने की पहल की है। आगामी बजट पर सुझाव के लिए प्रदेश सरकार हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम करेगी।
महत्वपूर्ण सुझावों को सरकार बजट में भी शामिल करेगी। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जनभावनाओं के अनुरूप बजट बनाने की पहल की है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘जनता का बजट, जनता के द्वारा, जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट हमारा’ स्लोगन के तहत देवभूमि की जनता से सुझाव मांगे हैं।
वित्त मंत्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने बजट से पूर्व जनता के सुझाव लेने की परंपरा शुरू की है। इसी परंपरा के तहत देवभूमि की जनता से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। बजट निर्माण प्रक्रिया में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 9 फरवरी 2025 तक बजट सुझाव मांगे गए हैं।
More Stories
आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वार्ड के विकास में जुटीं नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर
बदलेगा मौसम, उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश