देहरादून। हरिद्वार जा रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला के पास रोक लिया। उमेश कुमार को पुलिस टोल टैक्स लच्छीवाला पर रोककर कोतवाली लेकर आ गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। विधायक उमेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह शांतिपूर्वक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लक्सर में सर्व समाज की बैठक की घोषणा विधायक उमेश कुमार ने की थी। जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था। बावजूद इसके लक्सर में बड़ी संख्या में उमेश समर्थक पहुंचने लगे।
पूर्व विधायक चैंपियन की पंचायत स्थगित करने के बाद भी लंधोरा में जिस तरह भीड़ पहुंच गई थी, इसी तरह लक्सर में भी उमेश समर्थक न पहुंच जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए फ़िलहाल लक्सर में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया। जगह जगह बैरिकेड लगाकर रास्ते रोक दिए गए हैं। भारी जाम की स्थिति बनी है। रोक के बावजूद उमेश समर्थक लक्सर पहुंचने लगे। यहां कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल तनाव और पुलिस के साथ तनातनी का माहौल बना हुआ है।
More Stories
आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वार्ड के विकास में जुटीं नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर
बदलेगा मौसम, उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश