देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर इस वार्ड से लगातार दस वर्षों तक पार्षद रहे हैं। पार्षद पद पर रहते हुए उन्होंने वार्ड का विकास करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और निरंतर जनहित के कार्य करवाये।
अब वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी से उनकी सुपुत्री वंशिका सोनकर पार्षद चुनी गई हैं। क्षेत्र की जनता ने भारी बहुमत देकर उन्हें विजयी बनाया और वार्ड के विकास की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं सबसे कम उम्र की पार्षद वंशिका सोनकर को वार्ड की जनता का भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने इस अपार स्नेह व समर्थन के लिए वार्ड की जनता का हार्दिक आभार प्रकट किया।
वंशिका सोनकर ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें पार्षद बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किये हैं और वे उनसे प्रेरित होकर ही जनसेवा करने आयी हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगी, सभी के दुख-परेशानी का ध्यान रखेंगी और कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगी।
वहीं वंशिका सोनकर के पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उन्होंने पूर्व में वार्ड का विकास किया है और इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए अब उनकी पुत्री व नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर भी क्षेत्र का तेजी से विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की देवतुल्य जनता ने उनकी पुत्री को पार्षद बनाकर उन पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वे सभी के आभारी हैं और जनता के इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।
More Stories
आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वार्ड के विकास में जुटीं नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर
मशहूर गायक उदित नारायण ने मंच पर सरेआम की ऐसी हरकत, मच गया हंगामा