देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी एवं क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता से अपने लिए समर्थन मांगते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।
शनिवार शाम को इंदिरा कॉलोनी वार्ड के वाल्मीकि मंदिर सभागार में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए अपने लिए समर्थन मांगा।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि वे खोखला प्रचार करने नहीं बल्कि जनसेवा के विचार से निकाय चुनाव लड़ने आई हैं और अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर की तरह ही वार्ड के भीतर विकास कार्य करवाना चाहती हैं।
जनसभा के दौरान वंशिका सोनकर के पिता एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान वार्ड में क़ई जनहित के काम करवाये हैं किंतु उनके पद से हट जाने के बाद क्षेत्र की दुर्दशा हो गई। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने वंशिका सोनकर को पार्षद बनाया तो वे तेजी से यहाँ का विकास करेंगी और क्षेत्र के सभी अटके हुए कार्य पूर्ण करेंगी।
वहीं जनसभा में मौजूद बीजेपी नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल, चुनाव प्रभारी हरीश नारंग, आरएसएस के स्वामी एस चंद्रा, अतुल सोनकर एवं विनोद महार आदि ने बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को अपना समर्थन देते हुए वार्ड की जनता से उनके लिए वोटों की अपील की एवं युवा उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाने की बात कही।
More Stories
निश्चित नज़र आ रही वंशिका सोनकर की प्रचंड बहुमत की जीत
निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को भेजा नोटिस
प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशी