देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की सुपुत्री वंशिका सोनकर बीजेपी के टिकट पर वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर निकाय चुनाव लड़ रही हैं।
इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर क्षेत्र की जनता के बीच जाकर अपनी पुत्री एवं पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के लिए समर्थन मांग रहे हैं। वे अपनी पुत्री वंशिका सोनकर के साथ लगातार क्षेत्र में चुनावी बैठकें व जन सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से बीजेपी प्रत्याशी वंशिका सोनकर को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उन्होंने पार्षद पद पर रहते हुए वार्ड में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि क्षेत्र वासियों ने उनकी सुपुत्री वंशिका सोनकर को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें चुनाव जिताकर पार्षद बनाया तो वे तेजी से वार्ड का विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के सभी रुके हुए कार्यों को अपनी पुत्री द्वारा पूर्ण करवाएंगे।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में तेजी से विकास कर रही है। ठीक उसी प्रकार बीजेपी की प्रत्याशी वंशिका सोनकर पार्षद बनने पर वार्ड का विकास करेंगी। उन्होंने वार्ड की जागरूक जनता से निवेदन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वंशिका सोनकर को अपना अमूल्य वोट देकर आशीर्वाद प्रदान करें।
More Stories
निश्चित नज़र आ रही वंशिका सोनकर की प्रचंड बहुमत की जीत
निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को भेजा नोटिस
प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशी