देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को लोहड़ी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘आप सभी को हर्षोल्लास के पावन पर्व लोहड़ी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोहड़ी का प्रकाश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आये, यही कामना है।’’
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने लोहड़ी के पर्व का वर्णन करते हुए कहा कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, गजक एवं लावा आदि खाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी के लिए लोग लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। संचित सामग्री से चौराहे या मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाई जाती है। मुहल्ले या गाँव भर के लोग अग्नि के चारों ओर आसन जमा लेते हैं। घर और व्यवसाय के कामकाज से निपटकर प्रत्येक परिवार अग्नि की परिक्रमा करता है। रेवड़ी और कहीं-कहीं मक्की के भुने दाने अग्नि की भेंट किए जाते हैं तथा ये ही चीजें प्रसाद के रूप में सभी उपस्थित लोगों को बाँटी जाती हैं। घर लौटते समय लोहड़ी में से दो चार दहकते कोयले प्रसाद के रूप में घर पर लाने की प्रथा भी है।
More Stories
निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को भेजा नोटिस
प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशी
भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने वार्ड में किया शक्ति प्रदर्शन