January 12, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

आप सभी को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिन्दी की प्रगति हमारे राष्ट्र के मूल्यों के प्रसार के साथ-साथ विश्व-बंधुत्व के भाव से भी जुड़ी हुई है। हिंदी भाषा ही नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, हिंदी सदियों से हर भारतीय के शब्दों की शक्ति है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस और राष्ट्रीय हिंदी दिवस दोनों ही दिनों का मकसद हिन्दी को प्रोत्साहित करना है। विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर इसे बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी का दिन विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि इस दिवस को मनाने का सबसे बड़ा मकसद यह है कि हिंदी का वैश्विक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा दुनियाभर के तमाम देशों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधने के लिए भी विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।

news