January 7, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

भाजपा के भीतर मेयर प्रत्याशी का टिकट पाने के लिए नेताओं के बीच जमकर खींचतान दिखी : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी राज्य, आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी ही हैरानी की बात है कि भाजपा के पास निकाय चुनाव लड़ाने के लिए कोई मजबूत मेयर प्रत्याशी नहीं है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता, यही वजह है कि निकाय चुनाव में भी पुरूष प्रत्याशियों को ही तरजीह दी गई। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के भीतर मेयर प्रत्याशी का टिकट पाने के लिए नेताओं के बीच जमकर खींचतान देखने को मिली। वहीं सूत्र बताते हैं कि टिकट पाने के लिये करोड़ों रुपयों की सौदेबाज़ी की गई।

उन्होंने कहा कि जब करोड़ों रुपये खर्च कर प्रत्याशी टिकट प्राप्त करेंगे तो, सत्ता में आने पर वे जनता का काम कहाँ करेंगे। वो तो पहले अपने खर्च की भरपाई में ही जुटेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जैसे सियासी दल मेयर और विधायक प्रत्याशी बनाने के लिए नेताओं से मोटी रकम वसूलते हैं। वाकई ये बड़े अफ़सोस व हैरान करने वाली बात है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तीन दिग्गज नेताओं ने हरिद्वार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, सवाल उठता है कि क्या यहाँ के लिए कोई मजबूत मेयर प्रत्याशी नहीं मिला। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि आपसी गुटबाजी की वजह से ही कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है। कांग्रेस नेताओं में एकजुटता ना होने की वजह से ही वो आज सत्ता से बाहर है।

news