December 26, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए सब को प्रेरित करें : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ पर समस्त देशवासियों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए सब को प्रेरित करें तथा बेहतर भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि 14 दिसम्‍बर का दिन ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ के रूप में देशभर में मनाया जाता है। राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को मनाने का उद्देश्‍य ऊर्जा संरक्षण के महत्व का प्रसार और ऊर्जा दक्षता तथा संरक्षण में देश की उपलब्धियों का प्रदर्शन करना है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ है ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को कम करके ऊर्जा की बचत करना है। आइए, नागरिकों के बीच जीवन के हर क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के महत्व का संदेश दें और ऊर्जा को संरक्षित करें।

news