देहरादून। उत्तराखंड की बेटी राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी, भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आज प्रदेश की आम जनता बुरी तरह से परेशान है, प्रदेश में विकास का पहिया थम सा गया है। वहीं भाजपा सरकार पर अफसरशाही व माफियाराज हावी है। अधिकारी मुख्यमंत्री की नहीं सुनते, वहीं माफिया धड़ल्ले से अपने काले कामों को अंजाम दे रहे हैं।
राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनकी कैबिनेट के मंत्री आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री धामी से कुछ पीड़ित लोगों के लिए कईं बार मुआवजे की मांग कर चुकी हैं किन्तु अभी तक सीएम द्वारा पीड़ितों को कोई राहत प्रदान नहीं की गई।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं इन खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में धामी सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। खनन माफियाओं पर नकेल कसने के मुद्दे पर सरकार व प्रशासन चुप्पी साधे हैं।
More Stories
इंदिरा कॉलोनी वार्ड से भाजपा के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ेंगी आशा सोनकर
केजरीवाल ने कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को कर देगी बंद
हिमाचल में भारी बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों सैलानी, अटल टनल पर लगा लंबा जाम