देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने ‘विश्वकर्मा जयंती’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को ‘विश्वकर्मा पूजा’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- भगवान ब्रह्मा की सातवीं संतान भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने महलों, हथियारों और सिंहासनों का निर्माण किया था। इसलिए भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकार कहा जाता है।
उन्होंने कहा- धार्मिक मान्यता है कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ था। इसी वजह से इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन कामकाजी लोग अपने बेहतर भविष्य व सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों के लिए सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं। इस खास अवसर पर लोग अपने वाहन, मशीन और औजार आदि की उपासना करते हैं।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन