November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदा आप सभी पर बना रहे : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हरतालिका तीज के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को हरतालिका तीज के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं आस्था, भक्ति, अखंड सुहाग और सौंदर्य के प्रतीक हरतालिका तीज की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई। भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदा आप सभी पर बना रहे, यही कामना है।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि अखंड सौभाग्य, असीम श्रद्धा एवं विश्वास के पर्व हरतालिका तीज के अवसर पर माता गौरी एवं देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।

उन्होंने कहा कि हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है। इस दिन कुंवारी और सौभाग्यवती स्त्रियाँ गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। यह व्रत भी अन्य दोनों व्रत के समान ही महत्व रखता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। हरतालिका तीज व्रत एक कठिन व्रत माना जाता है। इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं।

news