November 17, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

मातृभूमि के लिए श्रीदेव सुमन के बलिदान और महान कार्यों को देश युगों-युगों तक याद रखेगा : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने महान क्रांतिकारी श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- टिहरी जनक्रांति के महानायक, स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, क्रांतिवीर अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।

समाजसेवी अजय सोनकर ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी द्वारा समाज के लिए दिया गया महत्वपूर्ण योगदान हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और तानाशाही के खिलाफ जन-आंदोलन चलाए। अनेक अमानवीय यातनाओं को झेला लेकिन सच्चाई के मार्ग से कभी विचलित नहीं हुए।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि क्रांतिवीर अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग किया और वर्षों तक जेल में रहे। जेल में उनके ऊपर अनेक अमानवीय अत्याचार हुए। इसके बावजूद भी सुमन जी का संघर्ष जारी रहा। उन्होंने 3 मई 1944 को अपना ऐतिहासिक अनशन शुरू किया और 25 जुलाई 1944 की शाम को प्राणोत्सर्ग कर दिया। मातृभूमि के लिए उनके बलिदान और महान कार्यों को देश युगों-युगों तक याद रखेगा।

news