November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जानिए काले पत्थर से ही क्यों बनाई गई रामलला की मूर्ति ?

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या स्थित राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह में प्रतिष्ठित रामलला की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद लाखों भक्तों ने अपनी आस्था व्यक्त की। इस प्रतिमा को बनाने में प्रयुक्त काले पत्थर, जिसे कृष्णशिला कहा जाता है, के चयन का विशेष कारण है, जिसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। प्रतिमा के निर्माता अरुण योगीराज की पत्नी, विजेता योगीराज ने बताया कि इस पत्थर का चयन करने के पीछे विशेष उद्देश्य है। कृष्णशिला के अनोखे गुणों की बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पत्थर पर जब दूध से अभिषेक किया जाता है, तब भी उसे पीना सुरक्षित रहता है और यह स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता।

कृष्णशिला का चयन और शिल्पकार अरुण योगीराज की तपस्या

अयोध्या के भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा के लिए कृष्णशिला का चयन बहुत सोच-समझकर किया गया था। इस पत्थर की विशेषता यह है कि इससे दूध के गुणों में कोई परिवर्तन नहीं होता, न ही यह एसिड, आग, या पानी से किसी प्रकार की क्रिया करता है। इसकी इन अनूठी खूबियों के कारण, इसे हजारों वर्षों तक टिकने वाले पत्थर के रूप में माना जाता है। विजेता योगीराज ने यह भी बताया कि रामलला की इस प्रतिमा को निर्मित करते समय उनके पति अरुण योगीराज ने एक ऋषि की भांति अपने जीवन को समर्पित किया था, जो उनके कार्य में उनकी गहरी आस्था और समर्पण को दर्शाता है।

अरुण योगीराज की ऋषि सदृश तपस्या और मूर्तिकला

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की स्थापना के संदर्भ में, विजेता योगीराज ने अपने पति अरुण योगीराज की साधना और समर्पण के विषय में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि मूर्ति निर्माण के दौरान, अरुण ने ऋषियों के समान एक तपस्वी जीवन व्यतीत किया, जिसमें उन्होंने सात्विक भोजन, फल, और अंकुरित अनाज का सेवन किया और छह महीने तक इसी तरह का जीवन निर्वाह किया। विजेता ने यह भी व्यक्त किया कि राम मंदिर के गर्भगृह में उनके पति द्वारा निर्मित रामलला की मूर्ति की स्थापना के चयन से उन्हें अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, परंतु अरुण की प्रतिभा असाधारण है। उनकी कलात्मकता को विश्वभर में पहचान और प्रशंसा मिलनी चाहिए।”

अरुण योगीराज: पांचवीं पीढ़ी के कुशल मूर्तिकार

विजेता योगीराज के अनुसार, अरुण योगीराज एक प्रतिभाशाली मूर्तिकार हैं, जो अपने परिवार में पांचवीं पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। मात्र 11 वर्ष की आयु से नक्काशी का कार्य शुरू करने वाले अरुण ने अपने परिवार की गौरवशाली कला परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। विजेता ने यह भी बताया कि देशभर से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के प्रति उनका परिवार गहरा आभारी है। उन्होंने यह भी साझा किया कि अयोध्या में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद, परिवार ने वहां जाने की योजना बनाई है ताकि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सकें।

news