हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं आप सभी को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिवस को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू भी कहते थे। नेहरू जी को बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था, वो बच्चों के सही विकास और शिक्षा पर बहुत ध्यान देते थे। भविष्य के राष्ट्रनिर्माता, हमारी नन्ही पीढ़ी का भविष्य उज्जवल एवं सफल हो, इस ‘बाल दिवस’ पर ईश्वर से यही प्रार्थना है।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन