देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में 292 वन दरोगा के अभ्यर्थियों को दीपावली का तोहफा नौकरी के रूप में मिला। छोटी दीपावली के दिन इन अभ्यर्थियों को वन दरोगा के पद पर नियुक्तिपत्र जारी कर किए गए।
मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन निशांत वर्मा की ओर से शनिवार को संबंधित आदेश के साथ नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। नियुक्तिपत्र के साथ ही सभी वन दरोगा को प्रदेश के कई वन प्रभागों में भेजा गया है। सभी को ज्वाइनिंग के लिए एक माह का समय दिया गया है। वर्ष 2019 में वन दरोगा के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी।
वर्ष 2021 में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। नकल के आरोप को लेकर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वर्ष 2023 में परीक्षा फिर दो चरण में आयोजित की गई। नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए थे। 30 अक्तूबर को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया था कि दिवाली से पूर्व सभी को नियुक्तिपत्र जारी कर दिए जाएंगे।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन