हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आज प्रदेश की आम जनता बुरी तरह से परेशान है, प्रदेश में विकास का पहिया थम सा गया है। वहीं भाजपा सरकार पर अफसरशाही व माफियाराज हावी है। अधिकारी मुख्यमंत्री की नहीं सुनते, वहीं माफिया धड़ल्ले से अपने काले कामों को अंजाम दे रहे हैं। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनकी कैबिनेट के मंत्री आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आज हरिद्वार क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं इन खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में धामी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। यही नहीं खनन माफियाओं द्वारा अपने वाहनों से निर्दोष लोगों को कुचल दिया जाता है, लेकिन सरकार व प्रशासन चुप्पी साधे रहते हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि वे अवैध खनन को रोकने के लिए पिछले कई वर्षों से आवाज उठा रही हैं किन्तु सरकार द्वारा अभी तक उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में अवैध रूप से किये जा रहे खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन