November 22, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- शांति ही मानव कल्याण के लिए उत्तम मार्ग है

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘विश्व शांति दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- शांति ही मानव कल्याण के लिए उत्तम मार्ग है। शांति से समाधान की यात्रा तय होती है और शांति को साधने के लिए व्यवहार-आचरण में संवाद, समन्वय, सहयोग एवं सद्भावना के संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। देश तथा संपूर्ण विश्व में शांति और भाईचारा बना रहे इसी कामना के साथ सभी को ‘विश्व शांति दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि दुनिया भर में हिंसा और संघर्षों को रोकते हुए शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस या विश्व शांति दिवस मनाया जाता है।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ पर विश्वास करने वाली महान सनातन संस्कृति में शांति का संकल्प अंतर्निहित है। आइए, सत्य, अहिंसा व प्रेम का संदेश देते भारतीय जीवन मूल्यों का अनुसरण कर ‘विश्व-ग्राम’ में शांति की स्थापना में सहयोगी बनें।

news