हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र के बिंदु खड़क गांव में आयोजित कंदूरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने गुरू गोरखनाथ जी एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बिंदु खड़क गांव पहुंचीं जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि इस गांव से मुझे कुछ ज्यादा ही प्रेम है, यही वजह है कि मैं यहां कुछ ही दिनों में तीन-चार बार आ चुकी हूं। उन्होंने कहा कि कंदूरी कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई और उन्हें गुरू गोरखनाथ जी एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज का आशीर्वाद भी मिल गया, अब लोकसभा चुनाव में निश्चित ही उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि ‘मेरा विश्वास है कि गुरू गोरखनाथ जी मुझे बार-बार बिंदु खड़क गांव बुला रहे हैं।’
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कंदूरी के कईं कार्यक्रमों में वे शामिल हो रही हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरिद्वार क्षेत्र की जनता का प्रेम व समर्थन उन्हें मिल रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि क्षेत्र की जनता उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा पहुंचाने का मन बना चुकी है। उन्होंने सम्मान और प्यार देने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उन्होंने गुरू गोरखनाथ जी एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज से कुछ मांगा है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी इच्छा भगवान जरूर पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि गुरू गोरखनाथ जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे भी इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करवायेंगी। इस दौरान उन्होंने गांव के बुर्जुग एवं बुद्धिजीवी लोगों के साथ बैठकर वार्ता की एवं अपनी भावी योजनाओं व जनहित से जुड़े कार्यों के बारे में चर्चा कर ग्रामीणों का समर्थन मांगा। वहीं वे ग्रामीणों संग ढ़ोल की थाप पर थिरकती हुई भी नजर आईं।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन