November 18, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने टमाटर व अन्य सब्जियों की आसमान छूती कीमतों पर जाहिर किया गुस्सा

हरिद्वार। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने टमाटर समेत अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर रोष जताया है। हरिद्वार क्षेत्र के रूड़की की सब्जीमंडी पहुंची जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने वहां का निरीक्षण किया और दुकानदारों से सब्जियों के ताजा दामों का जायजा लिया।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने टमाटर व अन्य सब्जियों की आसमान छूती कीमतों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड में टमाटर के बढ़े हुए दाम कम नहीं हो रहे हैं। लोगों की थाली से टमाटर गायब होता जा रहा है। टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, लोगों को महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी अब सुस्त पड़ गया है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि एक बार फिर से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल आने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। हालात ये हैं कि टमाटर व अन्य सब्जियों की कीमतों ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन पर लापरवाही बरतने एवं आढ़तियों व सब्जी विक्रेताओं पर मनमानी कर अधिक दाम वसूलने का आरोप लगाया।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे लगातार आम जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों की परेशानियों के बारे में पूछ रही हैं। वहीं लोग उनसे सब्जियों की बढ़ी कीमतों को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, इसीलिए वे स्वयं सब्जीमंडी में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने आई हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि सब्जीमंडी में आढ़तियों द्वारा दी जा रही सब्जियों और बाजार में दुकानदारों द्वारा बेजी जा रही सब्जियों की कीमतों में काफी अन्तर आ रहा है, इस वजह से आम जनता पिस रही है। उन्होंने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सब्जियों की कीमतों में इतना फर्क कैसे आ रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए और आम जनता को राहत दी जाए।

news