November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी और भाजपा को अवैध खनन के लिए ठहराया जिम्मेदार

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी और भाजपा पर पर सीधा हमला बोला और बीजेपी को ही अवैध खनन के लिए जिम्मेदार ठहराया।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने धामी सरकार और स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे व प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस व खनन माफियाओं की साठगांठ से पूरे हरिद्वार क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है। सरकार व पुलिस से प्राप्त संरक्षण की वजह से खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि जिस अवधारणा को लेकर हमने उत्तराखंड लिया था, राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों का वो उत्तराखंड हमें आजतक नहीं मिल पाया है। भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने इस प्रदेश की शक्ल बुरी तरह से बिगाड़कर रख दी है। आज उत्तराखंड में सब कुछ अवैध चल रहा है, माफियाराज चरम पर है और पूरी तरह से सरकार पर हावी है। उन्होंने कहा कि इस माफियाराज को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने में धामी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उत्तराखंड में बढ़ता क्राइमग्राफ सरकार व माफियाओं के बीच मित्रता का संकेत दे रहा है। उन्होंने धामी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जवाब दें, पद्रेश में इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध खनन का खेल कैसे खेला जा रहा है, आखिर आपकी सरकार कर क्या रही है?

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने धामी सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही है तो वे पद त्याग दें। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा खुलकर माफियाओं को सरंक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की छत्रछाया में ही आज अपराध फलफूल रहा है। उन्होंने पुनः मांग करते हुए कहा कि देवभूमि में माफियाराज का खात्मा किया जाना चाहिए और पद्रेश में हो रहा अवैध खनन तत्काल बंद होना चाहिए।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर गौर नहीं किया तो वे इस मुद्दे को लेकर बड़ा आन्दोलन करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया था, अब राज्य बचाने के लिए लड़ रही हूं। चाहे कुछ भी हो जाए कदम पीछे नहीं हटाउंगी।

news