November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकारों का उत्पीड़न : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने उन्हें सम्मानित किये जाने पर कार्यक्रम के आयोजकों एवं समस्त पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया, साथ ही उन्होंने सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा- पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, हिन्दी पत्रकारिता के वजूद को नकारा नहीं जा सकता। आज सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में संवेदनशीलता एवं जवाबदेही आवश्यक है। पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारिता में तेजी से बदलाव आये हैं, जिसमें अवसर के साथ ही जिम्मेदारी व चुनौतियां भी बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे पत्रकारों के साथ उनकी आवाज बनकर हमेशा खड़ी हैं। यदि कोई भी नेता या राजनीतिक दल पत्रकारों पर जबरन दबाव बनाएगा या उन पर झूठे मुकदमें दर्ज करने का प्रयास करेगा तो वे उन नेताओं से निपटेंगी।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र की जागरूक जनता, समस्त युवाओं एवं महिलाओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी आपके बीच आपके अधिकारों के लिए आवाज उठाने आई है। समस्त मातृशक्ति मिलकर साथ दें और इस अभियान का हिस्सा बनें।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि जिस तरह से उन्हें स्थानीय जनता का प्रेम, बुर्जुगों का आर्शीवाद एवं युवा भाइयों का साथ मिल रहा है, उससे उनका उत्साहवर्धन हुआ है। वे अब दुगने जोश के साथ जनसेवा के कार्यों को कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे आम जनता की आवाज बनकर चुनाव मैदान में कदम रख रही हैं। क्षेत्रवासियों का अपार स्नेह एवं समर्थन देख उन्हें अभी से अपनी जीत होती नजर आ रही है।

news