November 26, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

मशहूर टीवी अभिनेता नीतीश पांडे का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के मशूहर एक्टर नीतीश पांडे का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। एक्टर की मौत के बाद अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली और Anupama की स्टार कास्ट के अलावा इंडस्ट्री के कई लोगों ने नीतीश को श्रद्धांजलि दी हैं। ‘अनुपमा’ के अलावा, नीतीश पांडे ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे। उन्होंने कई सुपरहिट शो में काम किया है, सबसे पहले उन्हें ‘तेजस’ में देखा गया था या यू कहे की इसी शो से उन्होंने आपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर की मौत के बारे में नासिक पुलिस ने कुछ खुलासे किए हैं कि एक्टर का शव कहां और कब मिला। पुलिस ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।

नासिक पुलिस का ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज – 

एक्टर नीतीश पांडे का महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था। एक्टर की मौत से पूरे टीवी इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। मंगलवार सुबह से लेखक-अभिनेता नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे। शाम को एक्टर ने खाने का ऑर्डर दिया था, इसके बाद जब ऑर्डर डिलीवर करने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की मदद से दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर नीतीश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे। नीतीश पांडे को होटल प्रबंध ने रात 2 बजे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने वहां दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इगतपुरी पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पुलिस होटल के स्टाफ और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।

नीतीश पांडे का वर्कफ्रंट –  
नीतीश पांडे ने ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जस्टजू’, ‘दुर्गेश नंदिनी’ और ‘अनुपमा’ जैसे शो में काम किया। नीतीश पांडे ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ में भी काम किया है।

news