November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर महिला से ठगी, 5.17 लाख रुपये लुटा बैठी

देहरादून। साइबर ठगों ने एक महिला को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगा दी। महिला को ठगों ने एक विदेशी नंबर से मैसेज भेजा था। पहले थोड़ा बहुत रिटर्न मिला, लेकिन बाद में उनसे ज्यादा रिटर्न के लिए विभिन्न खातों में 5.17 लाख जमा करा लिए। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

ठगी को लेकर मानसी निवासी अमन विहार, निरंजनपुर ने शिकायत की है। मानसी के अनुसार 12 अप्रैल को उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराते हैं। महिला को लिंक भेजा गया। उस पर क्लिक किया तो महिला टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जुड़ गई। वहां बात हुई तो महिला को मोटी कमाई का झांसा दिया। महिला ने दो हजार रुपये लगाए तो तीन हजार रुपये वापस मिले। मानसी को रिटर्न पर विश्वास हो गया।

मानसी ने काफी रकम निवेश कर दी तो निकालने के लिए दो लाख रुपये और डालने को कहा गया। इस पर उन्होंने अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 5.17 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद और रकम मांगी गई। तब महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।

news