देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी ;जेसीपीद्ध की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने त्यूणी अग्निकांड में चार मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
जनसेवी भावना पांडे ने इस दुखद हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा- विकासखंड चकराता के तहसील त्यूणी में हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूम बच्चों की दुःखद मृत्यु होने का समाचार अति पीड़ादायक है। ईश्वर हादसे के मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
गौरतलब है कि त्यूनी में लकड़ी के चार मंजिला घर में आग लगने से चार मासूम जिंदा जल गए। हादसा रसोई गैस सिलिंडर बदलते समय हुआ। चार सिलिंडर एक के बाद एक धमाके साथ फटे तो पूरा क्षेत्र दहल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वाहन में पानी कम होने से काफी समय लग गया। ग्रामीणों की कोशिश भी नाकाम साबित हुई और देखते.देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।
वहीं इस हादसे को लेकर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कईं सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सिस्टम की लापरवाही खुलकर सामने आयी है। उन्होंने कहा कि आख़िर क्यों हम उन मासूम बच्चों को नहीं बचा पाये। आखिर कब तक हम पहाड़वासी सुविधाओं के अभाव में ऐसे ही दम तोड़ते रहेंगे। राज्य बने 22 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु ऐसे हादसों से निपटने के लिए पहाड़ों में आज भी सुविधाएं मुहैया नहीं हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अचानक लगी भीषण आग को बुझाने के ग्रामीणों के सभी प्रयास असफल हो गये। वहीं उत्तरकाशी और हिमाचल से मंगवाई गई दो फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी तब पंहुची जब मकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुका था। इन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में भी पर्याप्त पानी मौजूद नहीं था। इस हादसे ने सरकार, प्रशासन और अग्निशमन जैसे विभागों की हकीकत उजागर की है। सवाल ये उठता है कि आखिर सरकार और प्रशासन ऐसी घटनाओं के लिए पहले से तैयार क्यों नहीं रहते, क्यों हर बार हादसों के बाद अफसोस जताकर बस लीपापोती ही की जाती है और अपनी कमियों का छिपाया जाता है। इस भीषण हादसे में मारे गये चार मासूमों की मौत के जिम्मेदार कहीं ना कहीं सरकार और सरकारी तंत्र ही है।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन