नई दिल्ली। केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट को मंगलवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दिल्ली सरकार को भी दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली के बजट के पेश होने का रास्ता भी साफ हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई है। बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सेशन तक के लिए सदन से बाहर कर दिया गया है।
दरअसल आप विधायक संजीव झा ने प्रस्ताव रखा था कि विजेंद्र गुप्ता बिना किसी कारण के सदन की कार्रवाई को बार- बार डिस्टर्ब करते हैं, ऐसे में उन्हें एक साल के लिए सदन से बाहर किया जाया। स्पीकर ने इस प्रस्ताव पर सदस्यों की राय मांगी और बहुमत के आधार पर ये फैसला लिया गया कि विजेंद्र गुप्ता को एक साल के लिए सदन से बाहर किया जाए।
More Stories
NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, आतंकी संगठन JEM से जुड़े मामले में एक्शन
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
बाढ़ के पानी में गिरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, बांट रहा था राहत सामग्री