देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को आयुध निर्माण दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- मां भारती की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु रक्षा उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले ‘आयुध निर्माण दिवस’ की आप सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने आयुध निर्माण दिवस के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आयुध निर्माण दिवस 18 मार्च को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन यानी 18 मार्च सन 1802 में भारत में प्रथम आयुध निर्माण कारखाने का शुभारंभ हुआ था। इस अवसर पर देश के जगह-जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और विभिन्न आयु वर्गों में आयुष दौड़ का आयोजन किया जाता है।
राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित सेना के जांबाज वीर जवानों, सैन्य अधिकारियों एवं आयुध निर्माण से जुड़े सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन