November 26, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेलवे मंडल मुख्यालय ने दिए जांच के आदेश

देहरादून/नई दिल्ली। सोमेश्वर नगर के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा शंटिंग के दौरान अचानक पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे मंडल मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मंगलवार शाम एक मालगाड़ी हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही थी। इस गाड़ी में छह डिब्बे लगे थे। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी जैसे ही सोमेश्वरनगर के पास पहुंची तभी उसके एक डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया। लोको पायलट ने अचानक ट्रेन रोक दी। इसकी सूचना रेलवे कट्रोल रूम और स्थानीय अधिकारियों को दी। घटना के बाद अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर लोको पायलट से घटना की जानकारी ली। इस घटना में किसी के नुकसान होने की सूचना नहीं है। स्टेशन अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि स्टेशनों में बने यार्ड के बीच मालगाड़ी अक्सर शंटिंग करती रहती है। मंगलवार को भी शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा का पहिया एक पटरी से उतरकर दूसरी पटरी पर चला गया था। घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

वहीं रेलवे मंडल मुख्यालय मुरादाबाद की ओर से इस मामले में जांच के आदेश दिए गए। बता दें कि एक सप्ताह पहले देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी शंटिंग के दौरान ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसमें लोको पायलट की गलती सामने आई थी।

news