November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

चारधाम यात्रा की तिथियों की घोषणा होने पर भावना पांडे ने जाहिर की खुशी, सरकार से की ये मांग

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की तिथियों की घोषणा होने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता एवं समय से पूर्ण कर ली जाएं।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को एवं बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछली बार चारधाम यात्रा के दौरान कईं प्रकार की लापरवाही एवं अव्यवस्थाएं सामने आई थीं, जिस वजह से चारधाम के दर्शन को आने वाले कईं श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं कईं यात्रियों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ गया था।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता है। पिछले साल की ही तरह इस बार भी भारी संख्या में यात्रीगण चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र तीन दिन में ही केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। बृहस्पतिवार को लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। अभी तक केदारनाथ के लिए 46225 और बदरीनाथ के लिए 37841 पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं जल्द ही यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने एवं इसे सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे देवभूमि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा व परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अव्यवस्थाओं की वजह से जहां श्रद्धालुओं को तकलीफों से जुझना पड़ता है तो वहीं दुनियाभर में देवभूमि उत्तराखंड की छवि भी प्रभावित होती है।

news