देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए केंद्रीय बजट 2023–2024 की खूबियां बताई। हाईकमान ने ये योजना बनाई है कि मंत्रियों पूर्व मंत्रियों को देशभर में लोगों को बजट की खूबियां बतानी हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये बजट सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी है।
ये गिनाई खूबियां
- भारत को दुनिया का विकसित देश बनाना इस बजट का एजेंडा है
- भारत की विकास दर क़रीब 7% होने वाली है
- देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान् की व्यवस्था की गई है
- 220 करोड़ टीके भाजपा ने देशभर में लगाए हैं ये टीका मेक इन इंडिया है
- तमाम दिक्कतों के बावजूद भारत में एफडीआई आया
- 2014 में दो मोबाइल फैक्ट्री थी आज 270 मोबाइल फैक्ट्री हैं
- इस बजट के केंद्र भारत का कृषि विकास है इसके लिए 20 लाख करोड़ का क्रेडिट अब तक सबसे अधिक
- उत्तराखंड के प्रतिभा संपन्न नौजवान अग्रीकल्चर में सक्रिय हों और स्टार्ट–अप का लाभ उठाएं
- उत्तराखंड में सारी समितियों का डिजिटिलिकरण हो गया है
- मत्स्य पालन यानी ब्लू इकॉनोमी को 6000 करोड़
- मोटा अनाज यानि श्री अन्न योजना के लिए भी बड़ा प्रावधान किया गया है
- इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड
- रेलवे के लिए 2 लाख 40 हज़ार करोड़ जिसमे से 5004 करोड़ अकेले उत्तराखंड के लिए
- देश की महिलाओं के लिए विशेष चिंता की गई है
- 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ की परेड में सेना के हर टुकड़ी की अगुवाई देश की बेटियां कर रहीं थीं ये बड़े गौरव का विषय है
- बजट में नौजवानों के लिए 30 स्किल इंडिया डिजिटल सेंटर खुलेंगे जिससे अगले 3 सालों में 47 लाख युवाओं को स्टाईफन मिलेगा
- देश के 150 मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे 3 से 4 नर्सिंग कॉलेज उत्तराखंड को भी मिलेंगे
- टैक्सेशन प्रपोजल्स की बात की जाए तो पहले 5 लाख तक टैक्स नहीं लगता था अब ये सीमा बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है
- 20–21 में 6 करोड़ 97 लाख लोगों ने इनकम टैक्स फाइल किया था
- 22–23 में 7 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इनकम टैक्स फाइल किया था
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन