देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में धड़ल्ले से किये जा रहे अवैध खनन के विरोध में आवाज़ उठाई। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को लेकर एक बड़ी जंग छेड़ दी है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर रोष जताते हुए कहा कि देवभूमि में खनन चोरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते जा रहे खनन माफियाओं के खिलाफ हम सभी राज्य आंदोलनकारियों को एकजुट होना पड़ेगा और फिर से एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिस वजह से स्थानीय निवासियों एवं वैध खनन पट्टे के व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में खुलेआम खनन की चोरी की जा रही है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता में बड़े पैमाने पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों व वैध खनन पट्टे के व्यवसायियों का आरोप है कि स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के द्वारा खनन माफियाओं के साथ मिलकर क्षेत्र में अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
#देवभूमि #उत्तराखंड में फैले #खनन_माफियाओं के खिलाफ हम सभी #राज्य_आंदोलनकारियों को एकजुट होना पड़ेगा और फिर से एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।#uttarakhand#devbhoomi#devbhoomiuttarakhand @pushkardhami pic.twitter.com/WkhlKfpYsc
— Bhawana Pandey (@officeBhawana) November 3, 2022
जेसीपी मुखिया भावना पांडे का कहना है कि जिन खनन कारोबारियों के खनन पट्टे व रवन्ने कानूनी व नियमानुसार अनुमति लेकर चल रहे हैं उन्हें जबरन विधायक द्वारा परेशान किया व कराया जा रहा है जबकि अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं को सरकारी राजस्व की लूट करने की खुली छूट दी जा रही।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन