November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

चंपावत जिले में बिजली ने किया परेशान, सात घंटे रही गुल

चंपावत। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शाम साढ़े पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई।

जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा को छोड़ चारों ब्लॉकों चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट में रविवार सुबह सवा दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आपूर्ति ठप रही। इस दौरान कई कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।

ऊर्जा निगम के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट, खेतीखान, देवीधुरा क्षेत्र की 33 केवी की लाइनों के अनुरक्षण कार्य की वजह से पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने कटौती की थी। बारिश के बाद अभी चंपावत जिले के तीन गांवों नेत्र सलान, बेट्टा, कठौल की बिजली आपूर्ति ठप है। वहां की खामी दूर करने के बाद सोमवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

news